अंबानी परिवार की बढ़ी चिंता: अचानक बिगड़ी मुकेश अंबानी की मां Kokilaben Ambani की तबीयत, HN रिलायंस हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
Friday, Aug 22, 2025-10:39 AM (IST)

मुंबई:उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। 91 साल की कोकिलाबेन को तुरंत एचएन रिलायंस अस्पताल, मुंबई ले जाया गया जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नज़र रख रही है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कोकिलाबेन की सेहत स्थिर है लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए मेडिकल टीम चौकसी बरत रही है।फिलहाल परिवार ने स्थिति को निजी रखने का फैसला लिया है।
खबर सामने आते ही पूरा अंबानी परिवार मुंबई पहुंच गया. उन्हें कालिना एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी काफी चिंतित और उदास दिखाई दिए।
मुकेश अंबानी भी अपनी मां की देखभाल के लिए अस्पताल पहुंचे हालांकि, परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।