''बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा'' में सोनम बाजवा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते नजर आए रेमो डिसूज़ा

Friday, Sep 26, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. फिल्म एक दीवाने की DEEWANIYAT का गाना बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा  रिलीज़ हो गया है। रिलीज़ होते ही यह गाना अपने शानदार विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली धुन के कारण चर्चा में आ गया है। गाने में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे नज़र आ रहे हैं। यह गाना मोहब्बत, दर्द और जुनून को खूबसूरती से पेश करता है।

PunjabKesari

इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने की है। उन्होंने इसमें क्लासिक अदाओं को गहरे इमोशंस के साथ जोड़ा है। सोनम के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए रेमो ने कहा- “सोनम बेहद मेहनती आर्टिस्ट हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी आसान नहीं थी, इसमें बहुत कंट्रोल और एक्सप्रेशन की जरूरत थी। लेकिन सोनम ने इसे बेहद फोकस और समर्पण के साथ सीखा। उन्होंने किरदार की भावनाओं को हर स्टेप में ढाला, जिससे गाने का प्रभाव और बढ़ गया।”

PunjabKesari

गाना नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने गाया है। इसका संगीत डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल आसिम रज़ा और समीर अंजान ने लिखे हैं। खासतौर पर नेहा कक्कड़ की आवाज़ गाने में गहराई और दर्द को और निखार देती है।

PunjabKesari

 

गाने के विजुअल्स में सोनम बाजवा के किरदार अदा की नाजुकता और ताकत दोनों को खूबसूरती से दिखाया गया है। यह गाना फिल्म की कहानी की झलक देता है लेकिन उसके राज़ को पूरी तरह नहीं खोलता।

 

फिल्म एक दीवाने की DEEWANIYAT का निर्देशन मिलाप मिलन ज़वेरी ने किया है और इसे अंशुल गर्ग ने राघव शर्मा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस दीवाली, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News