मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर भी आए नजर, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस

Monday, Sep 22, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई. एक्टर बॉबी देओल इन दिनों हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज़ “बॉड्स ऑफ बॉलीवुड” में नजर आ रहे हैं, जिसका निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। इस सीरीज़ में बॉबी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और लगातार फैंस के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच हाल ही में बॉबी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां उनके पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर भी नजर आए। तीनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में बॉबी देओल ब्लू टी-शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में दिखाई दिए। वहीं धर्मेंद्र हमेशा की तरह अपने क्लासिक स्टाइल में ब्राउन जैकेट और कैप पहने हुए नजर आए। प्रकाश कौर नीले रंग के सूट में, खुले बाल और ब्लैक सनग्लासेस के साथ बेहद ग्रेसफुल लगीं। कार से उतरने के बाद वे व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट के अंदर गईं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अलग-अलग एंट्री से हैरान हुए फैन्स

हालांकि, वीडियो में यह साफ दिखा कि तीनों ने एयरपोर्ट पर एक साथ एंट्री नहीं की। बॉबी अलग दिशा में जाते दिखाई दिए, प्रकाश कौर व्हीलचेयर पर और धर्मेंद्र धीमी चाल से चलते हुए। इस नज़ारे को देखकर फैंस थोड़ा कन्फ्यूज़ हो गए। एक यूजर ने कमेंट किया, “अच्छा लगा तीनों को साथ देखकर, लेकिन सब अलग-अलग क्यों जा रहे हैं?”
दूसरे ने लिखा, “इस उम्र में भी ही-मैन धर्मेंद्र कितने फिट लगते हैं।”
वहीं एक और यूजर ने अफसोस जताया, “काश तीनों की एक साथ फोटो क्लिक हो जाती, तो यह पल और भी यादगार हो जाता।”


यह वीडियो देख लोगों ने न सिर्फ बॉबी देओल की फिटनेस और स्टाइल की तारीफ की, बल्कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को देखकर इमोशनल भी हो गए।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News