समीर वानखेड़े को बड़ा झटका: यहां क्यों आए...HC का शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि केस पर सुनवाई से इनकार

Friday, Sep 26, 2025-01:11 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े मानहानि केस दायर किया था। समीर वानखेड़े ने हाल ही शाहरुख खान , गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का केस ठोका था।

PunjabKesari

 

उन्होंने आरोप लगाया था कि आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया है। वहीं अब समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी मानहानि की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। 

PunjabKesari

 

जस्टिस कौरव ने इस मामले में सवाल पूछा कि दिल्ली में ही क्यों मुकदमा दायर किया गया? कोर्ट ने याचिका में मांगी गई राहतों पर गौर करते हुए कहा कि यह यहां विचार के लायक नहीं है।समीर वानखेड़े के वकील ने हाईकोर्ट से ‘पासओवर’ मांगा है। बता दें, सभी मामले की सुनवाई के बाद करने की गुजारिश के लिए ‘पासऑवर’ मांगा जाता है। वानखेड़े के वकील ने मुकदमे में संशोधन के लिए समय मांगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े के वकील के अनुरोध स्वीकार भी कर लिया है। हाईकोर्ट ने कहा-'आप अपनी अर्जी दाखिल कर सकते हैं।' अब दिल्ली हाईकोर्ट की रजिस्ट्री सुनवाई की अगली तारीख बताएगी।

 

PunjabKesari


2021 में क्रूज ड्रग्स केस फंसे थे आर्यन खान


मालूम हो कि समीर वानखेड़े ने साल 2021 में क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ा था। आर्यन को तब 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और फिर क्लीन चिट मिल गई थी।
वहीं आर्यन ने अब 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज डायरेक्ट की है, जिसमें एक सीन में उन्होंने समीर वानखेड़े पर नाम लिए बिना कटाक्ष किया। उस सीन में ड्रग्स की बात दिखाई गई और समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता कैरेक्टर और कलाकार कास्ट किया गया।

PunjabKesari

 

समीर वानखेड़े की याचिका में क्या-क्या?

समीर वानखेड़े ने दायर की याचिका में कहा था कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उन्हें लेकर झूठे, अपमानजनक और मानहानि वाले तथ्य दिखाए गए हैं। उन्होंने कोर्ट से इस सीरीज पर स्थायी और अनिवार्य प्रतिबंध लगाने के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स समेत अन्य को मुआवजे का आदेश देने का अनुरोध किया था। 

याचिका में दावा किया गया कि सीरीज में एक कैरेक्टर को खासकर 'सत्यमेव जयते' का नारा बोलने के बाद अपने हाथ से अश्लील इशारे करते हुए दिखाया गया है जबकि 'सत्यमेव जयते' साफतौर पर राष्ट्रीय प्रतीक का हिस्सा है। वानखेड़े ने कहा कि सीरीज में अश्लील और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के इस्तेमाल से राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है और यह IT एक्ट और BNS के कई प्रावधानों का उल्लंघन करती है। समीर ने नुकसान की भरपाई के रूप में दो करोड़ की मांग की और इस रकम को कैंसर मरीजों की मदद के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने की इच्छा जताई।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News