इंटरफेथ मैरिज के कारण आज भी ट्रोल होती हैं सोहा अली खान, बोलीं- हिंदू त्योहार मनाती हूं तो लोग पूछते कितने रोज़े रखे?

Friday, Apr 18, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोहा अली खान हाल ही में नुसरत भरुचा के साथ फिल्म छोरी-2 में नजर आई हैं, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच हाल ही में इस एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन, पारिवारिक संघर्षों और सामाजिक रूढ़ियों के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि किस तरह एक इंटरफेथ मैरिज करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और कैसे उनका परिवार हमेशा उनके फैसलों के साथ खड़ा रहा।

सोहा अली खान ने अपने और परिवार के संघर्षों के बारे में कहा- “मेरी नानी बंगाली में एमए करना चाहती थीं, लेकिन जमाना ऐसा था कि सिर्फ मर्दों को दूर जाकर पढ़ने की इजाजत थी। महिलाओं को नहीं। फिर भी उन्होंने लड़कर पढ़ाई की। उनके एमए की फीस 50 रुपये थी। उनके पिता ने कहा था, ‘इसमें बनारसी साड़ी ला दूं’, लेकिन उन्होंने पढ़ाई को चुना। वो बंगाल की पहली एमए करने वाली महिलाओं में से थीं।”


 


सोहा ने बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर को भी समाज से सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा-“लोग पूछते थे कि तुम्हारे पति तुम्हें एक्टिंग की इजाजत कैसे देते हैं। लेकिन मां ने खुद के लिए रास्ता बनाया और उनके उस संघर्ष ने मेरे रास्ते आसान कर दिए।”
 
अपनी शादी को लेकर सोहा ने कहा-“मैंने 36 साल की उम्र में शादी की, जो उस समय ‘लेट’ मानी जाती थी। लेकिन मेरे परिवार ने कभी दबाव नहीं डाला। मैं ऑक्सफोर्ड गई, एमए किया और जब मैंने देर से बच्चा प्लान किया तब भी मुझे प्रोत्साहित किया गया।”

 

एक्ट्रेस ने बताया कि अलग धर्म में शादी के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा- “जब मैं हिंदू त्योहारों की फोटो पोस्ट करती हूं, तो लोग कहते हैं- कितने रोज़े रखे? कैसी मुस्लिम हो? मेरी मां हिंदू थीं और उन्होंने मुस्लिम से शादी की। फिर भी लोग मेरे धर्म को लेकर बातें करते हैं। मैं परवाह नहीं करती, लेकिन ये चीज नोटिस जरूर करती हूं।” 

बता दें, सोहा अली खान की शादी एक्टर कुणाल खेमू से साल 2015 में हुई थी। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम इनाया खेमू है। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News