''My V*gina, My Baby तुम्हें क्या'' ''नेचुरल बर्थ'' को लेकर ट्रोलर्स पर भड़की ऋचा चड्ढा

Friday, Jul 18, 2025-01:46 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जब से मम्मी बनी हैं तब से वो मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। 16 जुलाई को ऋचा ने अपनी लाडली बेटी ज़ुनेयरा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्होंने एक इमोशनल रील शेयर की जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड तक के खूबसूरत लम्हे थे।

PunjabKesari

 

ऋचा ने कैप्शन में लिखा-हमारे जीवन में इतना रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रेच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी केवल 20 मिनट में हो गई नेचुरल बर्थ! जीवन तब से वैसा नहीं रहा, खासकर मेरे लिए… मैं अंदर से बाहर तक बदल गई हूं… मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा. ज़ुनेयरा एक साल पहले पैदा हुई थी और मैं भी।मां के रूप में पुनर्जन्म. एक पूरी तरह से नया अस्तित्व, जो पहले था उससे अलग।' लेकिन इस जश्न को ट्रोल्स ने विवाद में बदल दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि ऋचा ने लिखा था कि उनकी डिलीवरी 'नेचुरल बर्थ' थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ट्रोल्स को ऋचा का नेचुरल बर्थ कहना अच्छा नहीं लगा एक यूजर ने लिखा, 'हर बर्थ नेचुरल होती है आजकल साइंस की मदद से डिलीवरी होती है।' ऋचा ने तुरंत करारा जवाब दिया- अगर मैं 'नॉर्मल डिलीवरी' कहती तब भी आप बोलते।'

 

PunjabKesari

जब एक यूजर ने कहा कि उन्हें 'वेजाइनल डिलीवरी' कहना चाहिए तो ऋचा ने पलटकर कहा-'अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती तो? ये मेरी पोस्ट है मेरी बॉडी, मेरी वजाइना और मेरा बच्चा फेमिनिज़्म ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं।' हालांकि बाद में ऋचा ने वो पूरा कमेंट सेक्शन हटा दिया लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें अपने शब्दों पर कोई पछतावा नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को 'नेचुरल डिलीवरी' शब्द पर विवाद का सामना करना पड़ा है। कुछ हफ्ते पहले, सुनील शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी के बिना सी-सेक्शन के जन्म देने के फैसले की प्रशंसा करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News