तीसरी बार मां बनने के बाद रिहाना की फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस, रॉकी की बर्थडे पार्टी में बदला-बदला सा दिखा तीन बच्चों की मां लुक
Sunday, Oct 05, 2025-06:27 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. पॉप सिंगर और फैशन आइकॉन रिहाना हाल ही अपने पार्टनर और मशहूर रैपर ए$एपी रॉकी के तीसरे बच्चे की मां बनी हैं। वहीं, मां बनने के कुछ ही दिनों बाद रिहाना को पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया। दरअसल, तीन बच्चों की मां को हाल ही में रॉकी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं, जहां उन्हें मीडिया के कैमरे में कैद कर लिया गया। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तीसरे बच्चे की मां बनी रिहाना का फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस के दौरान बेहद बदला-बदला लुक देखने को मिला। उनका फेस सूजा हुआ सा दिखा, लेकिन उन्होंने अपने लुक को हमेशा की तरह स्टाइलिश रखा।
इस मौके पर दोनों बेहद खुश और स्टाइलिश नजर आए। इवेंट के दौरान रिहाना ने अपने फैशनेबल लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने ब्लैक स्ट्रेट-फिट पैंट पहनी थी, जिसके किनारों पर हल्की फ्रिंज डिटेलिंग थी।
इसके साथ उन्होंने ओपन-टो ब्लैक हील्स और एक ब्लैक लेदर बॉम्बर जैकेट कैरी की। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्पोर्टी ब्लैक सनग्लासेस पहने थे।
उनकी यह आउटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां फैंस उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।
रिहाना ने एक बार फिर साबित किया कि चाहे वह म्यूजिक इंडस्ट्री में हों या फैशन वर्ल्ड में, उनका चार्म और स्टाइल हमेशा सब पर भारी पड़ता है।