नीली टोपी और बस्टियर ड्रेस में पति A$AP Rocky संग छाईं द पॉप स्टार रिहाना, डायमंड नेकलेस पर अटकी सबकी निगाह

Thursday, Dec 05, 2024-05:31 PM (IST)

लंदन: बारबेडियन सिंगर रिहाना अपने गानों के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है। रिहाना एक पाॅप सिंगर ही नहीं बल्कि सफल बिजनेस वुमन भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी गिनती दुनिया की दूसरी सबसे रईस पॉप स्टार में होती है। वह अपने कॉस्मेटिक ब्रांड फेंटी ब्यूटी से खूब कमाई करती है।

PunjabKesari

 

वह करीब 1.4 अरब डॉलर यानी कि 1,16, 05 करोड़ की नेट वर्थ की मालिकन हैं। रिहाना अक्सर अपने स्टाइल के चलते भी चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में रिहाना ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2024 की रेड कार्पेट पर पहुंचींतो उन्हें देख हर किसी ने दांतों तले उंगुली दबा ली। सिजलिंग लुक के साथ ही डायमंड नेकलेस ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यही नहीं उनके बॉयफ्रेंड A$AP रॉकी भी उन्हें देखते रह गए। चलिए डालते हैं रिहाना के लुक पर एक नजर...

PunjabKesari

36 साल की रिहाना ने ब्लैक कलर की बस्टियर ड्रेस पहनी जिसे उन्होंने मैचिंग लेस स्कर्ट और टाइट्स के साथ पेयर किया। ब्लू फर डीटेलिंग कोट ने इसे और सिजलिंग बना दिया जिसकी हाफ स्लीव्स हैं और इसे उन्होंने वेस्ट पर टाई किया। ब्लैक ग्लव्स भी कमाल लगे।

PunjabKesari


रिहाना के इस फर लुक में उनका डायमंड नेकलेस चमक ले आया। उन्होंने पहले एक डायमंड चोकर पहना। इसे दो लेयर वाले नेकपीस के साथ स्टाइल किया जिससे ये तीन लेयर वाला हार बन गया। वहीं डायमंड ईयररिंग्स भी शानदार लगे।

PunjabKesari

इसके अलावा वह ब्लैक कलर की स्टनिंग हील्स पहने दिखीं जिसमें लगा सेंटर स्टोन अटेंशन ग्रैब कर रहा है। पॉप स्टार ने ग्लॉसी लिप्स के साथ आई मेकअप को मस्कारा लगाकर शिमरी टच दिया। वहीं सिर पर टोपी लगाए हसीना ने अपने बालों को पिनअप करके फ्लिक्स निकाले जो उन्हें और हसीन बना रहे हैं। 

PunjabKesari

 

जहां रिहाना का सिजलिंग लुक देखने को मिला तो रॉकी ब्लू स्टाइलिश ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में कूल लगे।  उन्होंने रेड टाई के साथ पेयर किया और ब्लैक फॉर्मल शूज पहने। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट किया।
 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News