''क्रिकेटर ने सीधे फोटो भेज दी वो वैसी वाली'' ''राइज एंड फॉल'' संजय बांगड़ की बेटी अनाया ने खोले राज

Wednesday, Sep 10, 2025-12:56 PM (IST)

मुंबई: टीवी की दुनिया में हाल ही में एक और रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ ने दस्तक दी। इस शो को बिजनेस शो शार्क टैंक इंडियान के पूर्व और विवादित जज अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। 6 सितंबर से शुरू हुए शो राइज एंड फॉल को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देखा जा रहा है। इस शो की खास बात यह है कि इसमें फिल्म और टीवी स्टार्स, कंटेंट क्रिएटर्स, कॉमेडियन और इन्फ्लुएंसर नजर आ रहे हैं।  ये शो काफी हद तक सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के जैसा है, जहां कई सेलिब्रिटी को एक घर में रखा गया है।

PunjabKesari

शो में  टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ का बेटा आर्यन जो अब बेटी बन अनाया बांगड़ बन चुका है वो भी है। अनाया जेंडर चेंज कराकर अब लड़की बन गई हैं।उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कई दिलचस्प खुलासे किए, जिसमें से कुछ हैरान करने वाली बातें भारतीय टीम के एक क्रिकेटर से भी जुड़ी शॉकिंग कहानी है।

PunjabKesari

 

हाल ही में रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहीं अनाया ने बताया कि कैसे एक जाने-माने क्रिकेटर ने उन्हें एक अश्लील तस्वीर भेजी थी। साथी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अनाया ने पुराना किस्सा याद करते हुए कहा- 'बेसिकली क्या हुआ था मैं पिछले साल नवंबर में पब्लिकली सामने आई थी। फिर दिसंबर-जनवरी में कंटेंट पोस्ट करती थी जो दिमाग में आता था वो करती थी। रैंडमली, एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और हमारी कुछ बात नहीं हुई उसने सीधे फोटो भेज दी। वैसी फोटो।'

PunjabKesari

जब एक अन्य कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वो बिना कपड़ों वाली तस्वीर थी तो अनाया ने जवाब दिया- 'समझो अभी।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उन्हें जानती हैं तो उन्होंने कहा-'उसे सब जानते हैं।' उनकी ये बातें सुनकर सभी हाउस मेट्स शॉक हो जाते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News