रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर के पास बैठकर शबाना आजमी सहलाती रहीं सिर, नम आखों से दी विदाई

Wednesday, Jul 18, 2018-04:34 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का किडनी फेल होने की वजह से कल निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी खराब थी और वो लंबे समय से आईसीयू में भर्ती थी।

PunjabKesari

रीता भादुड़ी के मौत की खबर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं रीता के अंतिम दर्शन के लिए परिवारवालों के साथ-साथ दोस्त वहां मौजूद थे। 

PunjabKesari

इस दौरान सतीश शर्मा, अंजू महेंद्रू, शिशिर शर्मा, शबाना आजमी और भूमिका गुरुंग सबसे पहले पहुंचे थे। सभी स्टार्स ने रीता को नम आखों से विदाई दी।

PunjabKesari

हाल ही में उनके अंतिम संस्कार की एक वीडियो सामने आई है जिसमें उनकी दोस्त शबाना आजमी उनके पार्थिव शरीर के पास बैठकर रोते हुए नजर आ रही हैं और उनके माथे को सहरा रही हैं।

PunjabKesari

वहीं एेसे कई स्टार्स रीता के पार्थिव शरीर को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। अंतिम विदाई के वक्त सबकी आंखें नम थीं। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक रीता ने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि पिछले एक महीने से  उनकी तकलीफें ज्यादा बढ़ गई थीं ।

PunjabKesari

 

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News