बेटियों को घर छोड़ पति संग भूटान की सैर पर निकलीं रूबीना दिलाइक, लेटेस्ट तस्वीरों में स्टाइलिश दिखी जीवा-एधा की मम्मी
Thursday, May 16, 2024-03:01 PM (IST)
मुंबई: रूबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। जहां यूट्यूब पर उनका शो मदरहुड जर्नी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इंस्टाग्राम पर उनकी फैमिली के साथ वेकेशन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल होती रहती हैं। रूबीना इस समय पति अभिनव शुक्ला संग भूटान में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।
इस ट्रिप से रूबीना ने कई तस्वीरें शेयर की। भूटान में अपने समय के दौरान, जोड़े ने न केवल सुंदर दृश्यों का आनंद लिया।
उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी अपनाया और स्थानीय लोगों के साथ कुछ पल बिताए। लुक की बात करें तो रूबीना प्रिंटेड ब्राउन टॉप और ब्लैक लाॅन्ग स्कर्ट में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने अपने इस टाॅप के साथ स्लीवलेस बेज कलर का टर्टलनेक स्वेटर पेयर किया था।
चांदी के हार और झुमके के साथ रूबीना ने अपने लुक को पूरा किया। उनका मेकअप न्यूनतम रहा जिससे उनकी सुंदरता बढ़ गई।
सालों डेट करने के बाद 21 जुलाई, 2018 रूबीना और अभिनव ने शादी रचाई। नवंबर 2023 में अभिनव और रूबीना ने दो प्यारी बच्चियों का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने एधा और जीवा रखा।