ब्लैक बाॅडीकाॅन ड्रेस में रूबीना दिलाइक ने दिखाया किलर फिगर, चेरी लिपस्टिक ने हसीना की ब्यूटी पर लगाए चार-चांद
Friday, Mar 01, 2024-05:44 PM (IST)
मुंबई: बाॅस लेडी रूबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रूबीना इस समय अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत दौर मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। रूबीना बीते साल दो प्यारी सी बेटियों एधा और जीवा की मां बनीं।
नन्हीं राजकुमारियों के घर में आने के बाद से ही रूबीना की दुनिया उनके इर्द गिर्द बस गई हालांकि वह अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। रूबीना बैक-टू-बैक स्टनिंग फोटोशूट करवा रही हैं जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
अब एक बार फिर रूबाना ने कातिलाना फोटोशूट करवा कर लोगों की नींद चुरा ली है। सामने आई तस्वीरों में रूबीना ब्लैक कलर की बाॅडीकाॅन ड्रेस में किलर फिगर दिखाती नजर आ रही हैं।
उन्होंने मिनिमल मेकअप, चेरी ग्लोसी लिप्स, शिमरी आईशेडो से लुक को पूरा किया। इसके साथ ही गोल्डन हूप्स,ब्रेसलेट रूबीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। ब्लैक ब्यूटी बन रूबीना कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।