ट्रेडिशनल लुक में छाईं प्रेग्नेंट रुबीना दिलाइक, स्टाइल से प्रेग्नेंसी लुक फ्लाॅन्ट करती दिखीं ''छोटी बहू''
Saturday, Oct 21, 2023-02:42 PM (IST)

मुंबई : टीवी की 'छोटी बहू' रुबीना दिलाइक जल्द ही पति अभिनव शुक्ला के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रहीं रुबीना इन दिनों मैटरनिटी फैशन लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं। बिकिनी टाॅप से लेकर शाॅर्ट ड्रेस तक रुबीना ने हर लुक में अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया।
वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक से लोगों को दीवाना बना लिया है। नवरात्रि के रंग में रंगी रुबीना ने इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में रुबीना व्हाइट कलर के फ्राॅक सूट में नजर आ रही हैं।
इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग शरारा पेयर किया है। रुबीना के इस सूट में रंग बिरंगे फूल बने हैं। माथे पर छोटी सी बिंदी, मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से प्रेग्नेंट रुबीना ने अपने लुक को पूरा किया है। रुबीना बालकनी में खड़ी होकर दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि टीवी कपल रुबीना अभिनव 21 जून, 2018 को शादी के बंधन में बंधे । कपल ने 16 सितंबर, 2023 को प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
काम की बात करें तो रुबीना जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। टीवी पर एक्ट्रेस आखिरी बार 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में नजर आई थीं।
.