बेटियां बिना बिजली और पानी....हिमाचल में फंसी रूबीना दिलाइक की जुड़वा बेटियां,तड़प रहा मां का दिल

Friday, Sep 05, 2025-09:26 AM (IST)

मुंबई: भारी बारिश और बाढ़ के कारण भारत के कई राज्यों में हालात बेहद खराब हैं। देश के कई शहरों में जलजमाव, सड़कों पर पीनी भर गया है। जिसके कारण जन जीवन पूरी तरीके से प्रभावित है।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हो रही लगातार बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो चले हैं। भूस्खलन और पेड़ों के गिरने के कारण बुधवार तक राज्य में विद्यालयों को बंद रखा गया। हाल ही में रूबीना दिलाइक ने हिमाचल प्रदेश में चल रहे संकट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस बुरे दौर में उनकी बेटियां भी वहीं हैं।

PunjabKesari

 

रूबीना ने वीडियो में कहा, 'बहुत से लोगों ने मुझे कमेंट किया है कि आप हिमाचल के बारे में कुछ पोस्ट क्यों नहीं कर रहे हैं, कितनी तबाही हो रही है वहां पर, बारिश की वजह से, इतने सारे भूस्खलन, पेड़ गिर रहे हैं, कनेक्शन पूरी तरह से जा चुका है, सड़कें बह रही हैं।'

PunjabKesari

वह रुकीं और बोलीं, 'मेरे पास सच में कहने के लिए कुछ नहीं है। कुदरत के आगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा। पिछले 4 दिनों से मेरा खुद का परिवार हमारे फार्म हाउस पर मेरी बेटियां हैं, मेरे माता-पिता हैं, मेरी दादी हैं। उनके पास पिछले 3 दिनों से बिजली नहीं है, सेल्युलर नेटवर्क नहीं है, पानी का सोर्स जो है वो बाढ़ है। हम सुरक्षित हैं पर जिस तरह से सब लोग गुजर रहे हैं उसमें सिर्फ और सिर्फ हम प्रार्थना कर सकते हैं।'

PunjabKesari

रूबीना दिलाइक ने आगे कहा- 'यहां घर बैठे-बैठे हमें चिंता रहती है। पिछले 2 हफ्ते से मैं और अभिनव अपनी फ्लाइट शेड्यूल कर रहे हैं पर हमें मौका ही नहीं मिल रहा। कभी भूस्खलन हो रहा है। मैं जो 15 दिन पहले गई थी तभी भूस्खलन की स्थिति खत्म हो गई थी। तो मैं समझ सकती हूं हिमाचल में, असल में पंजाब में जो अभी स्थिति है उसमें बहुत सारे लोग बहुत सी दिक्कतों के साथ जी रहे हैं और हम, मैं खास करके भगवान से सिर्फ इतनी ही प्रार्थना कर सकते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

अंत में रूबीना ने कहा, 'अभी सिर्फ सभी के लिए यही मेरी प्रार्थना है और सोशल मीडिया के जरिए अगर कोई फंड जुटाए या फिर किसी की मदद की जरूरत है वो मैं जरूर कर सकती हूं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ आपसे मैं शेयर करना चाहती हूं और मेरा परिवार भी इस स्थिति से जी रहा है और मैं बस भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि हम सभी इस प्राकृतिक आपदा से मजबूत होकर बाहर आएं और सभी सुरक्षित रहें। मैं सभी प्रभावित परिवारों के लिए अपनी प्रार्थनाएं और प्यार भेज रही हूं।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News