बांग्लादेश में फिल्ममेकर सत्यजीत रे का पैतृक निवास गिराने पर भड़कीं रुपाली, बोलीं-''यह शर्मनाक और क्षमा करने योग्य नहीं''

Thursday, Jul 17, 2025-02:22 PM (IST)

मुंबई: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी बेबाकी लिए जानी जाती हैं। हाल ही में रुपाली गांगुली ने बांग्लादेश के मैमनसिंह में स्थित महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के पैतृक घर को तोड़े जाने पर कड़ी निंदा की।

PunjabKesari

 

 

इसके साथ ही उन्होंने अपना क्रोध प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश लिखा।  एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा-'यह कृत्य शर्मनाक और क्षमा करने योग्य नहीं। बांग्लादेश ने भारत रत्न सत्यजीत रे के पैतृक निवास को ध्वस्त कर दिया। यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं थी, बल्कि यह एक संदेश था।' उन्होंने कहा कि वो कला से डरते हैं और विरासत मिटा देना चाहते हैं।

PunjabKesari

 

 बताते चलें कि सिनेमाई दुनिया के महान फिल्ममेकर रहे सत्यजीत रे का पैतृक निवास बांग्लादेश के मैमनसिंह में स्थित था, जहां उनके दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी रहते थे। उपेंद्र किशोर रे चौधरी बंगाल साहित्य का बड़ा नाम हैं। जीर्ण अवस्था में होने के कारण इस आवास को गिरा दिया गया था। हालांकि, अब भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा आपत्ति जताने और सुझाव देने पर बांग्लादेश के अधिकारियों ने सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए कहा है कि जर्जर घर की जगह एक नया निर्माण होगा, जो सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News