''अनुपमा'' के ''यशपाल सर'' का निधन:रुपाली गांगुली ने पोस्ट की ऋतुराज की आखिरी तस्वीरें, बोलीं-आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी...

Tuesday, Feb 20, 2024-04:26 PM (IST)

मुंबई: टीवी और फिल्मों के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह हमारे बीच नहीं रहे। 'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की मौत के चार दिन बाद आई ऋतुराज सिंह के निधन की खबर से हर किसी को धक्का लगा। ऋतुराज सिंह ने 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। वह आखिरी बार पर्दे पर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नजर आए थे। 

PunjabKesari


इसमें उन्होंने यशपाल का किरदार निभाया था जो एक रेस्टोरेंट के मालिक होते हैं। एक्टर के निधन पर 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस ने दुख जाहिर किया है। रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के सेट से ऋतुराज सिंह की शेफ वाले गेटअप में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'प्यारे ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक सम्मान की बात थी। ये बिलकुल वैसा था, जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक टीचर से अपना पसंदीदा सब्जेक्ट सीखने को मिला जिसने पहले भी कई लोगों को पढ़ाया है। मुझे बहुत खुशी हुई। आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको अपना काम साबित करना चाहता थी। मैं टीवी की दुनिया के उन दिग्गजों में से एक के बगल खड़ी होकर, उस फ्रेम में अपनी जगह बना सकी, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा था।'

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'हमारे सीन्स के बाद आपकी वो हमेशा चेहरे पर दिखाई देने वाली मुस्कान और आपके मोटिवेट करने वाले वो शब्द, मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे। मैं आपके शब्दों से बहुत खुश होती थी। सीखने के लिए और भी बहुत कुछ था सर...। ये तस्वीर मैंने आपकी तब ली थीं, जब आपने शेफ कैप पहनी थी। मैं इसे आपको भेजने में देरी कर रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

मगर मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये आपकी याद के रूप में मेरे पास ही रह जाएगी। आपकी लाइफ से जुड़ी कहानियां, आपका वो हाजिरजवाबी, विश्व सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद.. उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी। आपको शांति मिले। ओम शांति।'

PunjabKesari


रुपाली गांगुली के अलावा एक्टर कुणाल खेमू ने भी ऋतुराज सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक्टर की तस्वीर शेयर कर लिखा-'वे हमेशा गर्मजोशी के साथ मुलाकात होती थी। हाथ मिलाते थे और गले लगते थे लेकिन वह अचानक और बहुत जल्द चले गए। परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News