‘अनुपमा’ की रुपाली ने स्टेज पर किया खुलासा, कहा – बेटे की असली मां मेरे पति हैं!

Thursday, Oct 16, 2025-03:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ की अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने निजी जीवन से जुड़ी एक इमोशनल घटना साझा की है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें उनके रियल लाइफ बेटे रुद्रांश से ‘बेस्ट मॉम’ का अवॉर्ड मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौतियों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पति अश्विन वर्मा की भी जमकर तारीफ की, जिनके सामने अश्विन भावुक होकर हाथ जोड़ते नजर आए।

बेटे से मिला बेस्ट मॉम का अवॉर्ड, हुईं भावुक
हाल ही में स्टार प्लस पर आयोजित कार्यक्रम में रुपाली गांगुली को उनके रियल लाइफ बेटे रुद्रांश से ‘बेस्ट मॉम’ का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेते समय रुपाली काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “मैंने अपने बेटे को बड़ा होते देखा ही नहीं। अनुपमा बनने के लिए मैं उसे वक्त नहीं दे पाई। हर मां जो काम पर जाती है, उसके दिल में कहीं न कहीं ये गिल्ट जरूर होता है कि वह अपने बच्चे को बड़े होते नहीं देख पाती।”

पति अश्विन वर्मा को बताया असली 'फेवरेट मां'
अवॉर्ड मिलने के बाद रुपाली ने पति अश्विन वर्मा की भी दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा, “अगर मेरी असली जिंदगी में फेवरेट मां का अवॉर्ड किसी को मिलना चाहिए तो वह मेरे पति अश्विन को मिलना चाहिए।” इस बात पर अश्विन भावुक हो गए और पत्नी के सामने हाथ जोड़कर उनकी बातों को सम्मानित किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सफलता के पीछे समर्पण और आभार
रुपाली ने कहा कि भगवान, स्टार प्लस और शो के निर्माता राजन शाही की कृपा से उन्हें ‘अनुपमा’ बनने का मौका मिला और उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया। हालांकि उन्हें अपने बेटे के साथ कम समय बिताने का गिल्ट रहता है, लेकिन उनका परिवार के लिए समर्पण सदैव कायम है।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News