Hardy Sandhu के सांग 'हॉर्न ब्लो' में नजर आने वाली रुपाली सूद ढा रही है हुस्न का कहर
Friday, Sep 07, 2018-02:16 AM (IST)

जालंधरः Hardy Sandhu के सांग 'हॉर्न ब्लो' में नजर आने वाली रुपाली सूद इस गाने से लोगो के दिलो दिमाग पर कब्जा कर गई। जी हाँ इस गाने के बाद इन्हे कुछ ज्यादा ही पसंद किया जाने लगा और इनकी मांग बढ़ गई।
ये मॉडलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमा चुकी है।
साथ ही आज के समय में सबसे डिमांडेड एक्ट्रैस में से एक मानी जाती है। इन्होने काफी ब्रांड्स और मैगजीन्स के लिए फोटोशूट्स करवाए है साथ ही मॉडलिंग भी की है।
बता दें रुपाली इस सांग के बाद खूब तेजी से सुर्ख़ियों में आईं और उन्हें खूब पसंद भी किया गया। इन दिनों रुपाली पानी हॉटनेस का कहर इंस्टाग्राम पर दिखा रही हैं। आपको बता दें कि रुपाली इंस्टाग्राम की सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकीं हैं और उनकी हॉटनेस उनकी हर एक तस्वीर में साफ़ नजर आती है।