Fact Check: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी की पहली झलक, कपल की गोद में सुकुन से सोई दिखीं नन्हीं शहजादी !

Wednesday, Mar 26, 2025-01:53 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी ज़िंदगी के नए पड़ाव में कदम रखा है। 24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी मां बनीं। उन्होंने पति राहुल संग पहले बच्चे का स्वागत किया।

PunjabKesari

कपल के घर प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी। इस कपल ने यह खुशखबरी सबसे प्यारे अंदाज़ में शेयर की। जहां हर कोई इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित है, वहीं अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी की पहली झलक पाने को बेताब है।

PunjabKesari

इन सबके बीच कपल की लाडली संग प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में राहुल और अथिया शेट्टी को अस्पताल के कमरे में एक नवजात शिशु के साथ दिखाया गया है।

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीर में आथिया नन्हीं बच्चे को गोद में थामें हैं। कपल कैमरे को देख कर मुस्कुरा रहा है।तस्वीर के सामने आते ही हर कोई इसे कपल की न्यूबाॅर्न बेबी बता रहा है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। इस तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया लेकिन सच्चाई यह है कि यह वास्तविक नहीं बल्कि एआई द्वारा बनाई गई छवि है। इसमें कोई शक नहीं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपनी कल्पनाशक्ति से सभी को चौंका दिया है, लेकिन यह तस्वीर महज़ एक डिजिटल क्रिएशन है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

बता दें कि कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए गुडन्यूज शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने एक पेंटिंग शेयर जिसमें दो हंस नज़र आ रहे थे और उस पर लिखा था- "बेटी के जन्म का आशीर्वाद मिला।" बच्ची का जन्म सोमवार को हुआ, जैसा कि तस्वीर में लिखी तारीख "24-03-2025" से पता चलता है।सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल ने यह तस्वीर शेयर की लेकिन कोई कैप्शन नहीं लिखा। उन्होंने सिर्फ एक बेबी इमोजी (जिसके सिर पर हलो और पंख हैं) जोड़ा। 

PunjabKesari

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। पिछले साल नवंबर में अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। अथिया और केएल राहुल ने एक संयुक्त नोट शेयर किया जिसमें लिखा था-"हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आ रहा है। 2025"। इस प्यारी घोषणा के साथ छोटे-छोटे पैरों की तस्वीर और ईविल आई का चित्र भी शामिल था।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News