तू सूरज मैं... की मासी सा साड़ी छोड़ स्विमसूट में बरपाया कहर, तस्वीरें है बेहद हॉट

Wednesday, Jan 31, 2018-01:01 PM (IST)

मुंबई:  तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी का किरदार निभाने वाली सादिया सिद्दीकी साड़ी में नजर आती है।  अब तक सा‍दिया राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं हैं।  लेकिन हाल ही में वह स्वि‍मसूट में नजर आई। 

PunjabKesari

PunjabKesari
उन्होंने स्वि‍मसूट में बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है। लेकिन शो के आने वाले ट्विस्ट ट्रैक में सादिया ब्लैक स्विमसूट में बीच किनारे इठलाती हुईं नजर आएंगी।पहली बार टीवी पर स्विमसूट लुक में नजर आने को तैयार सादिया ने इस लुक में ढलने के लिए काफी मेह‍नत की ह‍ै।

PunjabKesari
सादिया के इस लुक को शूट करने के लिए तू सूरज मैं सांझ पियाजी की टीम इन‍ दिनों बैंकॉक में है और वहीं संमदर किनारे इस शूट को अंजाम दिया गया है सादिया के इस सीरियल के लिए ट्रांसफोर्म हुए लुक को देख कर सीरियल के फैन्स यकीनन हैरान हो जाएंगे। इससे पहले सादिया को शायद ही किसी सीरियल में इतने ग्लैमरस लुक में देखा गया हो।

PunjabKesari

सीरियल में तू सूरज मैं सांझ पीयाजी में मासी सा का ये अवतार एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाला है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News