सैफ और करीना ने अपने बेबी के लिंग की अफवाहों को खारिज किया
Tuesday, Nov 08, 2016-12:10 PM (IST)

मुंबई: सैफ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान ने अपने होने वाले बच्चे के लिंग संबंधी जानकारी की अफवाहों पर बोले हैं। खबर अाई थी कि सैफ-करीना ने अपने जन्म लेने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराया है और बच्चें का जन्म लंदन में होगा। खबर है कि करीना दिसंबर में अपने पहले बच्चें को जन्म देंगी।
सैफ ने सूत्रों में बताया कि हमें अपने बच्चे के लिंग के बारे में अभी कुछ नहीं पता और ना ही करीना बच्चें को लंदन में जन्म देंगी। एक खास बात और बच्चे का नाम निश्चित तौर पर सैफीना नहीं होगा।”
सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम। इनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और अलग हो गए थे। उसके बाद सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर के साथ 2012 में शादी कर ली।