सैफ अली खान पर हुए हमले के सवाल पर उर्वशी ने फ्लाॅन्ट की थी डायमंड घड़ी, अब एक्ट्रेस ने कई बार मांगी
Saturday, Jan 18, 2025-02:04 PM (IST)
मुंबई: 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। सैफ का इलाज चल रहा है और अब वो ठीक हैं। इस हमले की जानकारी सामने आते ही सनसनी फैल गई। जहां बॉलीवुड सेलेब्स सैफ का हाल पूछ रहे हैं वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक इमोशनल पोस्ट कर सैफ से माफी मांगी है। उर्वशी ने क्यों माफी मांगी चलिए बताते हैं पूरा मामला..
दरअसल, उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब उर्वशी रौतेला से सैफ पर हमले और उनकी तबीयत से जुड़ा सवाल किया गया तो वो उन्होंने पूरी बात को पलटते हुए अपनी हालिया रिलीज डाकू महाराज के बारे में बात की। उन्होंने शुरुआत में तो कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उसके बाद उन्होंने कहा- 'डाकू महाराज ने 105 करोड़ कमा लिए हैं, मेरी मां ने डायमंड वाली वॉच गिफ्ट की है और पापा ने भी मिनी वॉच गिफ्ट की है।'इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते दिखे। अब उनका माफी वाला पोस्ट आया है जिसमें वो सैफ से माफी मांगती दिखी हैं।
उर्वशी रौतेल ने अपने इंस्ट हैंडल से एक इमोशनल पोस्ट करते हुए सैफ से माफी मांगते हुए लिखा-'मैं बहुत ज्यादा दुख के साथ और आपसे दिल से माफी मांगते हुए ये मैसेज लिख रही हूं कि तब मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या घटना हुई है। मुझे ये नहीं पता था कि ये मामला इतना गंभीर है। मुझे इस बात पर शर्म आ रही है कि दुखी होने के बजाए कि आप किस दर्द में हैं मैं यहां अपनी फिल्म डाकू महाराज की सक्सेस का जश्न मना रही हूं और गिफ्ट ले रही हूं, की।'
उन्होंने आगे लिखा- 'मेरी मूर्खता और असंवेदनशीलता के लिए माफ करें। मुझे इस मामले की गंभीरता के बारे में पता चला तो मुझे बेहद दुख हुआ। मैं आपको सपोर्ट करना चाहती हूं और आपकी शालीनता की तारीफ करती हूं। आपकी इस स्ट्रेंथ के लिए मेरे मन में सम्मान है।'
इसके अलावा उन्होंने आगे ये भी लिखा उन्हें अपने बिहेवियर के लिए दुख है और अगर सैफ को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वो उनसे बिना संकोच कह सकते हैं। इसके बाद उन्होंने फिर से माफी मांगते हुए लिखा कि वादा करती हूं कि आगे बेहतर करूंगी और भविष्य में समझदारी का परिचय दूंगी।