कंधे पर रखा हाथ तो कभी साथ बैठ खिंचवाई तस्वीर...ठीक होते ही ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ, बेटे की जान बचाने वाले को शर्मिला ने दी दुआएं

Wednesday, Jan 22, 2025-04:35 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान की सेहत अब ठीक है। उन्हें मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। सैफ जब हॉस्पिटल से घर पहुंचे तो उन्होंने टशन के साथ पैपराजी को पोज दिए। वहीं अब सैफ की उस ऑटो ड्राइवर के साथ फोटो सामने आई हैं, जिसने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था। जी हां, ड्राइवर भजन सिंह राणा अगर समय पर सैफ को हाॅस्पिटल नहीं पहुंचाते तो कुछ भी हो सकता है। वहीं अब ठीक होते ही  सैफ ने भजन सिंह राणा से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाईं हैं।

PunjabKesari

 

सैफ घर जाने से पहले भजन सिंह राणा से मिले थे। फोटो में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं। उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है। सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखा और साथ में बैठकर फोटो भी खिंचवाई। 

PunjabKesari

सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मिलकर धन्यवाद दिया। इस दौरान सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी साथ थीं। उन्होंने भी ऑटो ड्राइवर का आभार प्रकट किया और उन्हें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया। सैफ अली खान ने रिक्शा ड्राइवर की काम की तारीफ की। सैफ ने कहा ऐसे ही सभी की मदद करते रहना। बात रही उस दिन आप को किराया नहीं दिया तो वो मिल जाएगा। हंसते हुए जवाब दिया जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे तो मुझे याद करना।

PunjabKesari

 

बता दें कि सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को एक चोर ने हमला किया था। चोर उनके घर में घुस गया था। इस हमले में सैफ पर 6 वार हुए थे।सैफ खून से लथपथ थे। वो ऑटो में बैठकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे। दरअसल, उस वक्त सैफ के घर में कोई ड्राइवर नहीं था इसीलिए उन्होंने ऑटो लिया था। भजन सिंह राणा ही अपने ऑटो में सैफ और उनके बेटे तैमूर को बैठाकर हॉस्पिटल लेकर गए थे। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News