हे भगवान ! लंबी सर्जरी के बाद बेहोश Saif Ali Khan...रीढ़ की हड्डी से लीक हुआ स्पाइनल फ्लूइड, टेंशन में करीना समेत पूरा पटौदी परिवार

Friday, Jan 17, 2025-09:20 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने मुश्किल दिनों का सामना कर रहे हैं। 15 जनवरी को आधी रात सैफ पर डकैत ने घर में घुसकर हमला किया जिसमें एक्टर बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार वार किया है।

PunjabKesari

 

सैफ को इस घटना के तुरंत बाद लीलावती हस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टरों में बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है और कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इसी बीच उनके हेल्थ अपडेट पर एक रिपोर्ट सामने आग गई है, जो थोड़ी टेंशन वाली है। 

PunjabKesari

एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अब सैफ की हालत को सही तरीके से बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के बाद सैफ अभी भी बेहोश हैं। मुंबई के प्रसिद्ध अस्पताल के डॉक्टर उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। एक्टर के पास सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को जाने की इजाजत दी जा रही है।

PunjabKesari

इसके अलावा एक और वेबपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हाॅस्पिटल के  चीफ ऑपरेशन ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को छह चोटें आई हैंय़ सैफ की पीठ पर गंभीर चोट आई है। उनकी रीढ़ में चाकू लगा है और सर्जरी में उसे हटाने की वजह से स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News