बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर सैफ अली खान का खुलासा ''उसे फिल्मों के लिए तैयार रहना चाहिए''
Thursday, Mar 19, 2020-12:20 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान को अक्सर एटरपोर्ट और रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया जाता हैं लेकिन अभी तक उन्हें फिल्मों में नही देखा गया हैं। हाल ही में खबरें हैं कि इब्राहिम खान जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं नहीं जानता कि मैं उसे लॉन्च करूंगा। ये एक ऑप्शन है और फिल्म उसके लिए अच्छा करियर है।'
सैफ ने आगे कहा कि 'वह काफी स्पोर्टी है। एकेडमिक जॉब की जगह फिल्म में आने का आइडिया अच्छा है। फिलहाल उसकी बहन सारा को छोड़कर अभी इसमें कोई और ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा है।' इसके साथ ही सारा ने इब्राहिम को डेब्यू से पहले जमकर तैयारी करने की सलाह दी है।
सैफ ने बताया, 'मैं उससे कहूंगा कि पहले अच्छे से तैयारी करे और फिल्म सेलेक्शन में सावधानी बरतें। दिखने में वह अच्छा है। मुझसे तो अच्छा ही है, चार्मिंग है। मैं ऐसा सोचता हूं कि मेरे सारे बच्चे अभिनय के क्षेत्र में रुचि लें। हालांकि अभी वो छोटा है। ऐसे में पहले वह अपनी पढ़ाई खत्म करे। उसके बाद वो जो भी करेगा हम उसमें मदद करेंगे।'
काम की बात करें तो सैफ अली खान फिल्म 'बंटी और बंबली 2' में नजर आएंगे। वरूण वी. शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।