पैर में पट्टी बांधे सैफ पहुंचे बहन की बर्थडे पार्टी पर, तैमूर और मम्मी करीना भी दिखे साथ

Thursday, Oct 05, 2017-10:31 AM (IST)

मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर कल सोहा अली खान के घर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे। बता दें कि कल ही सोहा अली खान ने अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था। सोहा ने दो दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया है।

PunjabKesari

सोहा के घर पर जब सैफ पहुंचे तो उनके साथ तैमूर भी थे। पापा सैफ के साथ तैमूर की कुछ ऐसी क्यूट तस्वीरें देखने को मिलीं। लेकिन सैफ के पैर में चोट आई हुई है। उनके पैर में पट्टी बाधी दिखी। 

PunjabKesari
बता दें कि इसी हफ्ते सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' रिलीज होने वाली है। कल इस फिल्म को प्रमोट करने सैफ के साथ करीना कपूर भी पहुंची।

 

 

PunjabKesari
ऐसा कम ही होता है कि दोनों एक दूसरे की फिल्म को प्रमोट करें।दोनों ने मुस्कुराते हुए कुछ यूं पोज दिए।

PunjabKesari
प्रमोशन के दौरान ये तस्वीर भी देखने को मिली जब सैफ अपने फोन में बिजी थे और करीना झांकने की कोशिश कर रही थीं।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News