पैर में पट्टी बांधे सैफ पहुंचे बहन की बर्थडे पार्टी पर, तैमूर और मम्मी करीना भी दिखे साथ
Thursday, Oct 05, 2017-10:31 AM (IST)

मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर कल सोहा अली खान के घर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे। बता दें कि कल ही सोहा अली खान ने अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था। सोहा ने दो दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया है।
सोहा के घर पर जब सैफ पहुंचे तो उनके साथ तैमूर भी थे। पापा सैफ के साथ तैमूर की कुछ ऐसी क्यूट तस्वीरें देखने को मिलीं। लेकिन सैफ के पैर में चोट आई हुई है। उनके पैर में पट्टी बाधी दिखी।
बता दें कि इसी हफ्ते सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' रिलीज होने वाली है। कल इस फिल्म को प्रमोट करने सैफ के साथ करीना कपूर भी पहुंची।
ऐसा कम ही होता है कि दोनों एक दूसरे की फिल्म को प्रमोट करें।दोनों ने मुस्कुराते हुए कुछ यूं पोज दिए।
प्रमोशन के दौरान ये तस्वीर भी देखने को मिली जब सैफ अपने फोन में बिजी थे और करीना झांकने की कोशिश कर रही थीं।