आयरनमैन ट्रायथलॉन में दूसरी बार हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय बनीं सैयामी खेर, बोलीं-उम्मीद है मेरी यात्रा लोगों को प्रेरित करेगी
Tuesday, Feb 11, 2025-03:01 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_9image_10_38_588705065saiyamikher.jpg)
मुंबई. सैयामी खेर,अपनी फिटनेस और एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स के लिए जानी जाती हैं। वहीं, अब यह एक्ट्रेस आयरनमैन 70.3 जॉनकॉपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह प्रतिष्ठित ट्रायथलॉन जुलाई 2025 में आयोजित होगी। पिछले साल, सैयामी ने इतिहास रचते हुए आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनने का गौरव हासिल किया था। अब वह दूसरी बार इस कठिन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही हैं।
अपनी इस उपलब्धि को लेकर सैयामी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, पिछले साल आयरनमैन 70.3 पूरा करना मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक था। इसने मुझे संयम, अनुशासन और मानसिक ताकत का महत्व सिखाया। इस बार मैंने एक और कठिन मार्ग चुना है, क्योंकि मैं खुद को और आगे ले जाना चाहती हूँ। मेरे पास सिर्फ 5 महीने हैं, साथ ही मैं दो फिल्मों की शूटिंग भी कर रही हूँ, लेकिन मुझे पता है कि अगर समय का सही उपयोग किया जाए तो 24 घंटे बहुत होते हैं। मैं उम्मीद करती हूँ कि मेरी यह यात्रा लोगों को फिटनेस अपनाने और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
सिर्फ मनोरंजन जगत ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी सैयामी की फिटनेस और मेहनत की सराहना हो रही है। सैयामी के फैंस उन्हें इस नई चुनौती के लिए शुभकामनाए दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह फिर से देश का नाम रोशन करेंगी।
बता दें,आयरनमैन 70.3, जिसे हाफ-आयरनमैन भी कहा जाता है, एक कठिन ट्रायथलॉन है, जिसमें 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी दौड़ शामिल हैं। ऐसे में सैयामी की भागीदारी भारत को एक बार फिर एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स के वैश्विक मंच पर पहचान दिला रही है। प सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
फिल्म ‘डैडी’ के लिए अनुपम खेर को मिला था पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, 36 साल पूरे होने पर यूं मनाया जश्न
![फिल्म ‘डैडी’ के लिए अनुपम खेर को मिला था पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, 36 साल पूरे होने पर यूं मनाया जश्न](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_43_283249487vivian12-ll.jpg)