जेद्दा में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली पहली इंडियन सेलिब्रिटी बनीं उर्वशी रौतेला, मिनटों में वसूले 7 करोड़
Saturday, Jul 26, 2025-02:10 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इस परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी को 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली जो 34 लाख सऊदी रियाल के बराबर है जो इतिहास में किसी अन्य भारतीय एक्ट्रेस ने हासिल नहीं किया।
इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उर्वशी को ब्लैक एंड स्लिवर आउटफिट में दिख रही हैं। उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। अपने दिल से नाचने से लेकर अपने रास्ते में आने वाले हर ध्यान और प्यार का आनंद लेने तक, ओजी 'क्वीन ऑफ कान' ने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने वैश्विक प्रशंसकों को अपनी आभा और उपस्थिति के साथ एक विशेष दृश्य उपहार दें।
उर्वशी ने इस अनुभव के बारे में उत्साहित होकर कहा-मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि मैंने सऊदी अरब के जेद्दा में पहली बार बतौर भारतीय महिला कलाकार परफॉर्म किया है। यह पल सिर्फ मेरा नहीं बल्कि हर उस भारतीय महिला का है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है।
काम की बात करें तो उर्वशी रौतेला अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2', आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर', सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' में नजर आएंगी।