बच्चे से लिपट सलमान ख़ान की रोती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए कौन है यह लड़का?

Tuesday, Jan 24, 2017-10:08 PM (IST)

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बच्चों से बहुत लगाव है और बच्चे भी उन्हें बहुत पसंद करते है। फिल्म बजरंगी भाईजान में आपको मुन्नी तो याद ही होगी। खबरों की माने तो सलमान खान अब मेटिन को लेकर आ रहे है।

सलमान खान ने एक ऐसी तस्वीर अपने फेन्स के साथ में शेयर की जो आपको फिल्म बजरंगी भाईजान की याद दिला देगी। दरअसल सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और एक प्यारे से बच्चे की तस्वीर शेयर की।

जिसके साथ उन्होंने केप्शन में लिखा इंट्रोड्यूसिंग मेटिन रे तांगु। जो की सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ट्यूबलाइट में को स्टार है। वही उन्होंने इस प्यार बच्चे के साथ में एक दूसरी तस्वीर शेयर की जिसमे मेटिन और सलमान दोनों काफी इमोशनल नजर आ रहे है। इस तस्वीर में सलमान, मेटिन को गले लगाकर रो रहे है।

यह फिल्म का एक सीन है जिससे साफ़ जाहिर होता है कि फिल्म कितनी संवेंदनशील विषय पर आधारित होगी। खबरों की माने तो कुछ दिनों में मेटिन सलमान खान के इतने करीब आ गया है सलमान हर जगह मेटिन को अपने साथ में ले जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News