15 साल के जोनस कोनर की सिंगिंग के दीवाने हुए सलमान, फोटो शेयर कर बोले-ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया

Sunday, Sep 14, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट नेटिजंस का खूब ध्यान खींच रहा हैं। अपने इस पोस्ट में सलमान खान ने 15 साल के गायक जोनस कोनर की तारीफ की और साथ ही लोगों से उन्हें प्रोस्ताहित करने के लिए भी कहा है।  

 


सलमान ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर जोनस कोनर की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत तरीके से बयां करते नहीं देखा। भगवान तुम्हारा भला करे जोनस कोनर। बार-बार सुन रहा हूं, ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, ‘ओह अप्पालाचिया’। 

 


आगे उन्होंने कहा,"ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनो ये अंग्रेजी में हैं, यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं।’
 

वर्कफ्रंट पर सलमान खान


काम की बात करें तो सलमान खान जल्द ही बैटल ऑफ गलवान फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान आर्मी की ड्रेस पहने नजर आएंगे।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News