पंचतत्व में विलीन Shera के पिता,  मुखाग्नि दे हाथ जोड़ लौटे सलमान के बॉडीगार्ड

Friday, Aug 08, 2025-11:35 AM (IST)



मुंबई:  बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा इस समय बेहद ही दुख भरी घड़ी से जूझ रहे हैं। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से शेरा के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बीती शाम ही शेरा के पिता का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे ने नम आंखों के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई दी।

PunjabKesari

 


इस दौरान वह अपने पिता की अर्थी को कंधे पर उठाकर अंतिम यात्रा करते हुए दिखाई दिए थे। शेरा के साथ उनके बेटे ने भी अपने दादा जी को अंतिम विदाई दी। बेटे और पोते के लिए ये बेहद दुखद पल रहा जिसका दुख उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari

शेरा को देखकर साफ लग रहा है कि अपने पिता के निधन से वह बिल्कुल टूट चुके हैं। सुंदर सिंह जॉली पंचतत्व में विलीन हो गए हैं मुखाग्नि देने के बाद शेरा को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया जिसमें वह हाथ जोड़े लौटते हुए नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

शेरा के पिता की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी नजर आए। सलमान खान के मैनेजर और करीबी दोस्त जीशान सिद्दीकी भी इस दुखद पल में सुंदर सिंह जॉली को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। उनके अलावा एमएलए असलम शेख को भी शेरा के पिता के फ्यूनरल में देखा गया।

PunjabKesari

राजनेता जीशान सिद्दीकी भी शेरा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

PunjabKesari

बता दें कि शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे और काफी वक्त से बेड पर थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News