पंचतत्व में विलीन Shera के पिता, मुखाग्नि दे हाथ जोड़ लौटे सलमान के बॉडीगार्ड
Friday, Aug 08, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा इस समय बेहद ही दुख भरी घड़ी से जूझ रहे हैं। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से शेरा के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बीती शाम ही शेरा के पिता का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे ने नम आंखों के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान वह अपने पिता की अर्थी को कंधे पर उठाकर अंतिम यात्रा करते हुए दिखाई दिए थे। शेरा के साथ उनके बेटे ने भी अपने दादा जी को अंतिम विदाई दी। बेटे और पोते के लिए ये बेहद दुखद पल रहा जिसका दुख उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था।
शेरा को देखकर साफ लग रहा है कि अपने पिता के निधन से वह बिल्कुल टूट चुके हैं। सुंदर सिंह जॉली पंचतत्व में विलीन हो गए हैं मुखाग्नि देने के बाद शेरा को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया जिसमें वह हाथ जोड़े लौटते हुए नजर आ रहे हैं।
शेरा के पिता की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी नजर आए। सलमान खान के मैनेजर और करीबी दोस्त जीशान सिद्दीकी भी इस दुखद पल में सुंदर सिंह जॉली को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। उनके अलावा एमएलए असलम शेख को भी शेरा के पिता के फ्यूनरल में देखा गया।
राजनेता जीशान सिद्दीकी भी शेरा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
बता दें कि शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे और काफी वक्त से बेड पर थे।