Video: 20 साल बाद हुई थी 5 साल की सजा, 2 दिन में मिल गई जमानत
Sunday, Apr 08, 2018-12:10 AM (IST)

मुंबईः कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत अर्जी पर शनिवार को जोधपुर सेशन कोर्ट में वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। जिसके बाद कोर्ट ने सलमान खान को जमानत दे दी। अब सलमान खान जोधपुर जेल से रिहा हो गए हैं।
बता दें सलमान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील ने कहा कि हमें इंसाफ मिला है। बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने बताया कि सलमान खान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है। उनको 25 -25 हजार के दो बॉन्ड भरने होंगे। साथ ही कोर्ट की इजाजत के बिना सलमान खान देश से बाहर नहीं जा सकते।
गौरतलब है कि जमानत के बाद सलमान खान को 7 मई को कोर्ट में पेश होना होगा। इससे पहले शुक्रवार देर रात सुनवाई करने वाले सेशन जज (रूरल) रविंद्र कुमार जोशी समेत 87 ज्यूडिशियल जजों का तबादला हो गया था।