पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत को लॉन्च करने जा रहे सलमान खान

Wednesday, Aug 21, 2019-12:43 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैंं। जैसे कि सभी कहते हैं कि बॉलीवुड में सलमान को गॉडफादर माना जाता है। वह पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के बच्चों को लॉन्च कर अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। अपने प्रॉडक्शन की फिल्म ‘हीरो' में उन्होंने अपने दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को लॉन्च किया था।
PunjabKesari
सूरज-आथिया के बाद सलमान ने मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और अपने बिजनस मैन दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को फिल्म ‘नोटबुक' से लॉन्च किया। 
PunjabKesari
अब खबरें हैं कि सलमान अपने एक और खास दोस्त पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर को अपने प्रॉडक्शन की एक फिल्म से लॉन्च करेंगे। पुनीत ने बताया,‘‘हम और सलमान तो बेटे को लॉन्च करेंगे ही करेंगे। हम काम भी कर रहे हैं साथ में। सलमान मेरे निर्देशन में बनने वाली एक सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मैं उस सीरीज का लेखन और निर्देशन कर रहा हूं। उस सीरीज की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले मेरे बेटे सिद्धांत ने साथ में लिखा है। 
PunjabKesari
सलमान को सिद्धांत बहुत पसंद हैं, सलमान चाहते हैं कि सिद्धांत के साथ कुछ काम करें। सिद्धांत को एक हॉरर फिल्म ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद मिली है।'' 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News