सलमान खान मुश्किल से है BA पास, जानिए इस ''वायरल'' मार्कशीट का असली सच
Saturday, Nov 25, 2017-04:26 PM (IST)

मुंबई: आप जरूर हैरान होंगे जब आपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही BA की मार्कशीट को देखा होगा। लेकिन सच तो कुछ और ही है। इस 'वायरल' मार्कशीट का असली सच अब सामने आ गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह एक कॉलेज मार्कशीट है, जिसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फोटो है। बता दें, ये मार्कशीट बीए फर्स्ट इयर की है जो आगरा यूनिवर्सिटी ने जारी की है। मामला यह है कि, ये मार्कशीट अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एक छात्र की है न कि सलमान खान की।
गलती यूनिवर्सिटी की है, न ही सलमान खान के कम पढ़ने की। कॉलेज की यह गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के छात्र ने बैचलर की परीक्षा 35 फीसदी अंकों के साथ पास की है। मार्कशीट में छात्र की फोटो की जगह एक्टर सलमान खान की फोटो लगी है।