‘बिग बॉस 19’ में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, सलमान ने लगाई अशनूर कौर की क्लास, अभिषेक संग दोस्ती पर उठाए सवाल
Sunday, Sep 21, 2025-04:41 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान की टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं। हर वीकेंड की तरह इस बार भी सलमान खान ने मंच संभाला और घरवालों की पोल खोलते हुए खूब क्लास लगाई। ताज़ा एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान खासतौर पर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक बने कैप्टन
हाल ही में घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ था, जिसमें अपने दम और स्ट्रैटेजी से अभिषेक बजाज ने बाज़ी मार ली। इस जीत के बाद उन्हें घर का नया कैप्टन बना दिया गया। लेकिन इस टास्क के बाद अशनूर कौर ने घर के एक अन्य सदस्य अवेज दरबार से बातचीत में दावा किया कि अभिषेक की कैप्टेंसी उनकी वजह से मिली है, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर पीछे हटकर अभिषेक को जीतने का मौका दिया।
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan exposed Ashnoor Kaur's false narrative of sacrifice and pointed out Abhishek Bajaj's his friends' reality. pic.twitter.com/VQY29DcDfm
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 20, 2025
अशनूर का दावा निकला झूठा
अशनूर के इस बयान ने घरवालों और दर्शकों को चौंका दिया। असलियत यह थी कि अभिषेक ने टास्क पूरी तरह अपनी मेहनत से जीता था। अशनूर का दावा न सिर्फ गलत निकला बल्कि इसने उनकी इमेज पर भी सवाल खड़े कर दिए। यही बात अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने उठाई।
स्टेज पर सलमान खान ने अशनूर से सीधा सवाल किया और कहा- “तुम्हें लगता है कि अभिषेक तुम्हारी वजह से कैप्टन बने हैं? लेकिन सच्चाई यह है कि तुमने नॉमिनेशन में उन्हें सेफ भी नहीं किया था। फिर झूठ बोलना कि अभिषेक की जीत तुम्हारी वजह से हुई, ये कैसी दोस्ती है?”
सलमान की इस फटकार से घरवाले भी हैरान रह गए और अशनूर को चुप्पी साधनी पड़ी।
दोस्ती में आ सकती है दरार
सलमान खान के बयान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अशनूर और अभिषेक की दोस्ती आगे चलकर टूट सकती है? अभी तक दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी, लेकिन कैप्टेंसी टास्क और नॉमिनेशन ने उनकी रिलेशनशिप पर शक की परछाई डाल दी है। सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच चर्चा है कि अशनूर अभिषेक के साथ “मतलब की दोस्ती” निभा रही हैं।