सलमान खान के शो ''बिग बॉस 19'' के ग्रैंड फिनाले की डेट आई सामने! फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह
Sunday, Oct 26, 2025-04:19 PM (IST)
मुंबई. टीवी का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। सलमान खान के होस्ट किए इस शो को शुरू हुए करीब नौ हफ्ते हो चुके हैं और अब यह मिड-सीजन फेज में प्रवेश कर चुका है और वहीं अब शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है।
7 दिसंबर को हो सकता है 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स या चैनल की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस के बीच इस खबर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता है शो
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। यानी इस बार दर्शकों को सलमान खान का शो लगभग 40 दिनों तक एंटरटेन करता नजर आएगा। बताया जा रहा है कि शो की बढ़ती लोकप्रियता और टीआरपी को देखते हुए मेकर्स इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
बता दें, वर्तमान में ‘बिग बॉस 19’ में कई कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनैलिटी, स्ट्रैटेजी और गेमप्ले को लेकर दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। इनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट अपनी सादगी और स्मार्ट गेमप्ले से दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही हैं।
