''एक वफादार पार्टनर.. एक्स हस्बैंड की दूसरी शादी के बाद Samantha भी कर रही हैं नए प्यार की तलाश !
Wednesday, Dec 11, 2024-02:41 PM (IST)
मुंबई: नागा चैतन्य हाल ही में दूसरी बार दूल्हा बने। नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाई। शादी की तस्वीरें नागर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थी। हैदराबाद में एक्ट्रेस संग सात फेरे लेकर नागा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।
नागा की इससे पहले शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। इस बीच सामंथा की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें वो अपने नए साथी की तलाश कर रही हैं।
इस पोस्ट में वृषभ, कन्या और मकर राशियों के लिए भविष्यवाणी की गई है। सामंथा अपने लिए एक ईमानदार पार्टनर चाहती हैं और अपने अकेलेपन को दूर करने की दुआ कर रही हैं।
सामंथा की पोस्ट के अनुसार अगला आने वाला साल इन राशियों के लिए अच्छा रहेगा। ये साल उनके लिए बिजी रहेगा और इसमें वो खूब सारा पैसा भी कमाएंगे। पोस्ट की चौथी लाइन में लिखा है कि इन्हें एक ईमानदार और लविंग पार्टनर मिलेगा और कई बड़े लक्ष्य पूरे होंगे। एक्ट्रेस नए साल पर अपने लिए ये सब सच होने की दुआ मांग रही हैं।
बता दें कि नागा और सामंथा ने साल 2017 में शादी रचाई थी।2021 में उनका तलाक हो गया। तलाक के तीन साल बाद नागा ने शोभिता धुलीपाला से दूसरी शादी कर ली है। वहीं शोभिता को अभी भी नए पार्टनर की तलाश है।