इस डायरेक्टर संग तिरुपति मंदिर पहुंची सामंथा रुथ प्रभु, डेटिंग अफवाहों को फिर मिली हवा

Sunday, Apr 20, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जो अपने अभिनय के साथ-साथ अब फिल्म निर्माण में भी कदम रख रही हैं, पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल फ्रंट पर भी काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का नाम फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। हालांकि, अभी तक उन्होंने इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है। इसी बीच  हाल ही में सामंथा को राज निदिमोरु के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में देखी गईं, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं।




19 अप्रैल 2025 को समांथा रुथ प्रभु को तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ डायरेक्ट राज निदिमोरु भी नजर आए। मंदिर में दोनों को साथ देखकर फैंस और मीडिया दोनों चौंक गए और इसी के साथ डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई।


View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया है। इससे पहले भी सामंथा और राज पिकलबॉल टूर्नामेंट के दौरान एक साथ नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।


वर्कफ्रंट पर दोनों ने हाल ही में एक्टर वरुण धवन के साथ एक प्रोजेक्ट, "सिटाडेल: हनी बनी" में साथ में काम किया था। सेट पर भी दोनों की केमिस्ट्री चर्चा का विषय रही है।

सामंथा की अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ और निर्माता के रूप में नई शुरुआत
इन दिनों अपने करियर के नए मुकाम पर है। 9 मई 2025 को बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘शुभम’ रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के रिलीज़ से पहले वे तिरुपति मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं हैं।  
वहीं, राज निदिमोरु भारतीय वेब सीरीज जगत के एक सफल निर्देशक हैं। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’, और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। हालांकि, राज पहले से शादीशुदा हैं और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News