जलती कब्र में खुद को देखती थी तब मैंने समझ लिया मेरा अंत...इस वजह से सना खान ने चुना अल्लाह का रास्ता और पहना हिजाब

Monday, Jul 25, 2022-03:47 PM (IST)

मुंबई: साल 2020 में जब 'बिग बाॅस' फेम सना खान ने शोबिज़ इंडस्ट्री को छोड़ने की घोषणा की तो हर कोई चौंक गया। सना खान ने इंस्टा पर शेयर कर बताया था अब वो अल्लाह के हुक्म का पालन करेंगी। वहीं अब हाल ही में सना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि आखिर इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला उन्होंने क्यों लिया और धर्म की राह को क्यों चुना। उन्होंने आखिर नेम, फेम और पैसे को छोड़ उन्होंने हिजाब क्यों पहना। इंटरव्यू के दौरान सना ने कहा- 'मेरे पास्ट में मेरे पास सबकुछ था नाम, फेम और पैसा। मैं सबकुछ कर सकती थी जो मैं चाहती थी लेकिन एक चीज जो मिसिंग थी वो ये कि मेरे दिल की शांति।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए सना ने आगे कहा-'सबकुछ था मेरे पास लेकिन मैं खुश नहीं थी। ये सब बहुत मुश्किल था मेरे लिए, कुछ वक्त तो ऐसा भी था जब मैं डिप्रेशन में थी। इसी दौरान मुझे गॉड का मैसेज मिला उन्होंने एक साइन दिया।'

PunjabKesari

सना ने कहा-'मैं अपने सपनों में कब्र देखा करती थीं। इस दौरान जलती हुई कब्र देखती थीं, और उस कब्र में खुद को देखती थीं। तब मुझे महसूस हुआ कि ये अल्लाह की तरफ से मुझे साइन मिल रहा है। ऐसे में अगर मैं खुद में बदलाव नहीं लाती हूं तो मेरा ऐसे ही अंत होने वाला है। इन सबके बाद मुझे एंजाइटी होने लगी थी।'

PunjabKesari

अपने दिमाग को शांत करने के लिए मैं मोटिवेशनल स्पीच सुनने लगीं।मुझे अभी तक याद है जो बदलाव हुआ।सभी मोटिवेशनल स्पीच को सुना और एक रात उन्होंने बहुत ही खूबसूरत सा पढ़ा। इसके बाद हिजाब कभी नहीं छोड़ने की कसम खा ली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Muttawiffy Hujjaj South Asia (@mhsaco1)

सना ने कहा कि मैसेज के जरिए उन्हें कहा गया था कि आप नहीं चाहते कि आपका आखिरी दिन हिजाब पहनने का पहला दिन हो। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- 'जब मैं अगले दिन उठी तो मेरा बर्थडे था।

PunjabKesari

घर में मेरे पास बहुत सारे स्कार्फ थे जो मैंने पहले खरीदी थी। मैंने कैप को अलग रख दिया और स्कार्फ को पहन लिया और खुद से कहा कि मैं अब इसे कभी नहीं हटाऊंगी।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News