Baby Shower Pictures:धूमधाम से हुई सानिया मिर्जा की बहन की गोद भराई, व्हाइट ड्रेस में अनम ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Wednesday, Jul 20, 2022-03:45 PM (IST)

मुंबई: फेमस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। अनम मिर्जा जल्द ही पति मोहम्मद असदुद्दीन उर्फ असद संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में अनम मिर्जा के परिवार ने उनके लिए एक गोद भराई समारोह का आयोजन किया जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
लुक की बात करें तो अनम व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। इसके साथ ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है। अनम ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, मोतियों से सजे खुले हेयरडू के साथ पूरा किया था।
व्हाइट ड्रेस में अनम काॅन्फिडेंस से बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वहीं उनके पति ब्लैक पैंट और शर्ट में दिखे। एक तस्वीर में पेरेंट्स टू बी कपल को खूबसूरत केक काटते हुए देखा जा सकता है।
इसके अलावा एक तस्वीर में अनम फूलों से सजे झूले पर बैठी दिख रही हैं।
फैंस अनम की गोद भराई की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
अनम और असद ने 11 दिसंबर 2019 को हैदराबाद में एक पारंपरिक हैदराबादी निकाह समारोह में शादी की थी। असद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। 21 मार्च 2022 को अनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी।