एक्ट्रैस का न्यूड वीडियो हुआ लीक, पब्लिसिटी स्टंट या फिर कुछ और...
Wednesday, Jul 19, 2017-04:28 PM (IST)

मुंबई: कन्नड़ फिल्म 'दंडुपाल्या 2' की एक्ट्रैस संजना गलरानी की हाल ही में ऑनलाइन वीडियो लीक हुआ है, जिसमें वह न्यूड नजर आ रही है। पहले यह सीन फिल्म के लिए शूट किया गया एक सीन की वीडियो था लेकिन बाद में रीजनल सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इस सीन को हटा दिया गया था।
संजना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। उन्होंने कहा कि डायरैक्टर श्रीनिवास राजू फिलहाल बाहर हैं और वो जैसे ही लौटेंगे हम इस मामले पर बैठकर बात करेंगे।
सूत्रों की मानें तो फिल्म के ऑनलाइन लीक वीडियो में जेल के अंदर कुछ पुलिस वाले संजना को फिजिकली टॉर्चर करते हैं। इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर आता है और संजना को न्यूड कर देता है।
बाद में वह गुलेल से संजना के बदन पर कंचे से हमले करता है। इससे संजना चीख उठती है। फिल्म 'दंडुपाल्या 2' एक ऐसे गैंग की कहानी है, जो दंडुपाल्या में रहता है और खतरनाक क्राइम में लिप्त है। दंडुपाल्या के गैंग के कुछ लोगों ने फिल्म का नाम बदलने के लिए फिल्ममेकर पर भी दबाव बनाया था।