मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- ''आपकी बहुत याद आती है, काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिल पाते''
Tuesday, May 03, 2022-05:27 PM (IST)
मुंबई. एक्टर संजय दत्त की मां और एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज पुण्यतिथि है। नरगिस ने अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आज उनकी पुण्यतिथि पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। संजय दत्त भी मां को याद कर भावुक हो गए हैं। एक्टर ने मां की तस्वीरों का कोलाज शेयर कर दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है।
संजय ने मां नरगिस की पुरानी अलग-अलग तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इसके साथ संजय ने लिखा- एक भी पल ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता। मां, आप मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी। काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिले होते ताकि आप उन्हें अपना सारा प्यारा और आशीर्वाद दे सकतीं। मुझे आज और हर दिन आपकी याद आती है। फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और एक्टर को हौसला दे रहे हैं।
बता दें नरगिस ने 13 साल उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया। नरगिस ने 3 मई 1981 को संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' की रिलीज से चार दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं। नरगिस को कैंसर था।