मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- 'काश आप मेरे साथ होतीं, मैं आपको बहुत मिस करता हूं'
Saturday, Jun 01, 2024-04:42 PM (IST)
मुंबई. एक्टर संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को इस दुनिया से गए हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपनी मां को भुला नहीं पाए हैं। आज एक्टर की मां नरगिस की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर संजय दत्त ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
संजय दत्त ने मां की तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां। मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं। काश आप मेरे साथ होतीं। मुझे जीना सिखातीं जैसे कि आप चाहती थीं। मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आपको गर्व होता होगा। लव यू मां, मैं आपको बहुत मिस करता हूं।' फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं।
बता दें नरगिस ने 3 मई, 1981 को इस दुनिया को अलविदा कहा था। करीब तीन दशक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में कीं। उनकी यादगार फिल्मों में 'मदर इंडिया' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 'आवारा', 'श्री 420' और 'बरसात जैसी फिल्में भी की थी।