मड आइलैंड में संजय मिश्रा ने खरीदा सपनों का आशीयाना, करोड़ों में इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत

Thursday, Sep 18, 2025-09:12 AM (IST)

मुंबई: दिग्गज एक्टर संजय मिश्रासी फेसिंग अपार्टमेंट के मालिक बन गए हैं। उन्होंने मुंबई के मड आइलैंड में अपार्टमेंट खरीदा है। इसके साथ ही वह सिंगर जुबिन नौटियाल के पड़ोसी बन गए हैं। जुबिन नौटियाल ने दिसंबर 2024 में उसी बिल्डिंग में ₹ 4.94 करोड़ में चार बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा था।

PunjabKesari

 

 

खैर संजय मिश्रा के अपार्मेंट की बात करें तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार एक्टर ने मड आइलैंड में 4.75 करोड़ में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा। इस अपार्टमेंट में 1,701 स्क्वायर फीट का RERA कार्पेट एरिया और 201 स्क्वायर फीट का अतिरिक्त डेक एरिया है। इससे इसका कुल RERA कार्पेट एरिया 1,900 स्क्वायर फीट से अधिक हो जाता है।

PunjabKesari

डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि मिश्रा ने ₹ 28.50 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और ₹ 30,000 का रजिस्ट्रेशन अमाउंट चुकाया। ये लेन-देन 11 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड हुआ। संजय मिश्रा का अपार्टमेंट मड आइलैंड स्थित रहेजा एक्सोटिका साइप्रस बिल्डिंग की 15वीं फ्लोर पर है और जुबिन नौटियाल का अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग की 34वीं फ्लोर पर है।

PunjabKesari

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी मड आईलैंड में रहते है। रिपोर्ट के अनुसार, लोकल ब्रोकर के हवाले से मड आइलैंड में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो गई हैं जो लगभग 30,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट  तक पहुंच गई हैं। काम की बात करें तो संजय मिश्रा आखिरी बार कुणाल शमशेरे मल्ला की '5 सितंबर' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News