डीपनेक टॉप में छलका ''हीरामंडी'' की ''वहीदा'' का हुस्न, संजीदा शेख की तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल

Thursday, Dec 05, 2024-03:24 PM (IST)

मुंबई: 'हीरामंडी' एक्ट्रेस संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में संजीदा शेख ने जबरदस्त फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। सामने आईं तस्वीरों में संजीदा रेड कलर का डीपनेक और स्लीव्लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इस टाॅप के साथ उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड स्कर्ट पेयर की है। कानों में मैचिंग स्टड्स और खुले बालों के साथ संजीदा ने अपना लुक कंपलीट किया है। बेड पर लेटे, टेलीफोन कान में लगाए एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। एक तस्वीर में संजीदा शेख चाय के कप के साथ भी पोज देती दिखीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

PunjabKesari

काम की बात करें तो संजीदा शेख ने 'क्या होगा निम्मो का', 'कयामत' और 'इश्‍क का रंग सफेद' जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा संजीदा मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News