वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान ने पूरे विधि-विधान से की गंगा आरती, व्हाइट आउटफिट पहने भक्ति में रमीं दिखीं एक्ट्रेस

Sunday, Aug 31, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी कड़ी मेहनत के साथ ही भगवान में खूब आस्था रखती हैं। उन्हें अक्सर मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखा जाता है। इन सबके बीच हाल ही में फिर सारा वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सारा अली खान को वाराणसी की गंगा आरती में शामिल होते हुए देखा गया। सारा शनिवार शाम वाराणसी पहुंचीं, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की और इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। गंगा आरती के दौरान एक्ट्रेस हाथ जोड़कर और आंखें बंद कर ध्यान मुद्रा में बैठी रहीं।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस का मानना है कि गंगा आरती, मंत्रोच्चार और घंटों की आवाज से उनके मन को शांति मिलती है। जब उनका मन अशांत होता है वो काशी आ जाती हैं। घाट किनारे बैठ लंबे समय तक ध्यान करती हैं।


 
 वर्कफ्रंट पर सारा अली खान  
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में देखा गया था। फिल्म को ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद अब सारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अनटाइटल्ड रॉमकॉम फिल्म में नजर आएंगी।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News