चंदन का तिलक और सिर पर दुपट्टा....साल के पहले सोमवार भोले बाबा की भक्ति में लीन दिखीं सारा, हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद
Tuesday, Jan 07, 2025-12:34 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की भगवान में काफी आस्था है। उन्हें अक्सर मंदिर, गुरुद्वारे में नतमस्तक होते देखा गया। वहीं सारा अली खान भोले बाबा की भक्ति में डूबी दिखीं। सारा ने साल के पहले सोमवार की शुरुआत श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन के साथ की। सारा ने इसकी झलक भी उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।
फोटोज में एक्ट्रेस माथे पर चंदन का तिलक लगाए। व्हाइट कलर के सिंपल सूट में सिर पर दुपट्टा लिए हुए नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में सारा प्रतिमा के आगे माथा टेकती हुई नजर आ रही हैं। सारा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'सारा के साल का पहला सोमवार,जय भोलेनाथ।' एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निमरत कौर के साथ स्काईफोर्स में नजर आएंगी।इस मूवी का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। सारा अली खान पहली बार एक अपकमिंग एक्शन कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगीं।