जिगरी दोस्त के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, बेस्टफ्रेंड्स की ट्विनिंग ने जीता फैंस का दिल
Tuesday, May 14, 2024-10:37 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान मॉडर्न होने के साथ ही काफी धार्मिक भी हैं। उन्हें अक्सर गुरुद्वारे मंदिरों में दर्शन करने के लिए स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी जिगरी दोस्त के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन की तस्वीरें सारा अली खान की फ्रेंड सारा वैसोहा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है, जिसे एक्ट्रेस ने रीशेयर किया है। इस दौरान सारा व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके फ्रेंड भी एक्ट्रेस के साथ मैचिंग किए नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
वर्कफ्रंंट की बात करें तो केदारनाथ से फिल्मों में डेब्यू करने वाली सारा अली खान को हाल ही में फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में देखा गया था। इसके बाद अब उनके पास ‘मेट्रो… इन दिनो’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘ईगल’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।