''बिग बॉस 18'' एविक्शन: सारा अरफीन खान हुईं घर से बेघर, टाॅप 10 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट्स

Friday, Dec 27, 2024-03:51 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान का विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था हालांकि टाइम गॉड चुम दारंग ने चाहत पांडे को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल किया, जिससे केवल छह कंटेस्टेंट्स पर खतरा मंडरा रहा है।

PunjabKesari

 

11वें हफ्ते में नॉमिनेशन की लिस्ट में जिसका नाम था वे थे विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और रजत दलाल। अब सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं। 

PunjabKesari

सारा ने पति अरफीन खान के साथ शो में एंट्री की थी वो घर में 11 हफ्तों तक टिकी रहीं लेकिन अब वो एलिमिनेट हो गई हैं। इसी के साथ शो को अपने टॉप 10 कंटेंटस्ट मिल गए हैं जिनके नाम हैं- 
अविनाश मिश्रा,चाहत पांडे,चुम दरंग,ईशा सिंह,करणवीर मेहरा,कशिश कपूर,रजत दलाल,शिल्पा शिरोडकर,श्रुतिका अर्जुन, विवियन डिसेना।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News