'बिग बॉस' के घर से सबसे पहले बेघर हुईं सारा गुरपाल ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, पिंक पटियाला सूट में दि
Monday, Nov 16, 2020-03:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाब की जानी-मानी सिंगर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दिवाली के मौके पर सारा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल साइट्स पर आते ही तूफान की तरह फैल गईं। आईए डालते हैं एक नजर सारा की इन तस्वीरों पर...
वायरल तस्वीरों में सारा पिंक सूट में हाथों में दीया थामे नजर आ रही हैं। पिंक पटियाला सूट में एक्ट्रेस का बोल्ड और गॉर्जियस लुक देखने को मिल रहा है।
कानों में सूट से मैचिंग इयररिंग्स और पिंक लिपस्टिक उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही है।
ओपन हेयर्स से लुक को कम्पलीट करते हुए हसीना दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। इसके अलावा अन्य तस्वीरों में सारा गुरूद्वारे में दीए जलाते हुए नजर आ रही है और सिर पर दुपट्टा कैरी किया हुआ है।
इन तस्वीरों में सारा जबरदस्त लग रही हैं और फैंस को भी उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
बता दें बीते दिनों टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर से इविक्ट हो गईं थी। जिसके बाद उन्होंने शो के मेकर्स से काफी नाराजगी जताई थी। लेकिन अब सारा अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ चुकी हैं और बीते दिनों ही उन्होंने खूब धूमधाम से दीवाली सेलिब्रेट की।